ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार दो होमगार्ड की मौत, ड्यूटी कर लौट रहे थे घर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी- मुगलसराय ओल्ड जीटी रोड पर सोमवार को ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार दो होमगार्डों की जान चली गई। दोनों वाराणसी से पड़ाव ड्यूटी पर जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में दोनों होमगार्ड लहुलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल रामनगर स्थित एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल साथी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान दूसरे की भी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक-खलासी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार सुबह वाराणसी के जाल्हूपुर निवासी होमगार्ड सुरेश विश्वकर्मा और राम नारायण पांडेय बाइक से मुगलसराय रेलवे स्टेशन से ड्यूटी करके लौट रहे थे। दोनों बाइक से पड़ाव जालीपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचे तभी सड़क किनारे खराब खड़े ट्रेलर में उनकी बाइक जा घुसी।
तेज आवाज के साथ हुए हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। जलीलपुर चौकी से पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को आनन फानन अस्पताल में पहुचाया। इसके बाद मुगलसराय थाने को भी हादसे की सूचना दी। अस्पताल पहुंचने से पहले सुरेश विश्वकर्मा और इलाज के कुछ देर बाद राम नारायण ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने परिजनों को इस हादसे की सूचना देकर मौके पर बुलाया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौक़े पर मौजूद लोगों ने बताया कि जलीलपुर चौकी के ठीक सामने रविवार को एक ट्रेलर UP 65 KT 1709 खराब हो गई थी। चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया। पुलिस कर्मियों ने भी इसे हटवाने की जहमत नहीं उठाई और हादसा हो गया