मणि मंदिर के चौथा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज
वाराणसी(रणभेरी)। मणि मंदिर का चौथा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से शुरू हो गया। ये पूरा कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा। आज भजन सम्राट अनूप जलोटा मणि मंदिर में आएंगे। शाम को साढ़े 5 बजे से भजन संध्या के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इनके अलावा गायक भरत शर्मा व्यास, आर्यन बाबू जैसे कलाकार भी भजन प्रस्तुति करने आएंगे। 14 से 20 मार्च तक मंदिर प्रांगण में यज्ञ, हवन, अभिषेक, श्रृंगार जैसे कई वैदिक आयोजन भी चलेंगे। मणि मंदिर की खासियत ये है कि 43 हजार वर्गफीट में फैले इस कैंपस में केवल शिवलिंग ही दिखाई पड़ता है। ट्रांसपेरेंट शिवलिंग हो या नर्मदेश्वर हर तरह के शिवलिंग यहां पर देखने को मिल जाएंगे। दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर, धर्मसंघ का आज चौथा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव है। धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज के निर्देश पर ये कार्यक्रम किया जा रहा है। धर्म संघ के महामंत्री पंडित जग जीतन पांडेय ने बताया कि आज अनूप जलोटा शिव भजन सुनाएंगे। दूसरे दिन यानी कल भजन गायन, पंचकोशी परिक्रमा और शिव कथा चलेगी। शिव कथा धर्मसंघ प्रांगण में ही होगी। वहीं, पंचकोशी के कई पड़ाव पर रुकते हुए कथा का आयोजन होगा। शिवकथा का वाचन आचार्य भरत पांडेय करेंगे। शाम को बिहार के जाने माने भजन गायक आर्यन बाबू शिव के भजनों को सुनाएंगे। तीसरे दिन यानी कि 15 मार्च को पंचकोशी यात्रा पड़ाव में आने वाले भीमचंड पर भरत शर्मा व्यास के भजनों की प्रस्तुतियां होंगी।