वाराणसी में पति से लड़ाई के बाद पत्नी ने लगाई फांसी, पास में बिलख रहे थे मासूम

वाराणसी में पति से लड़ाई के बाद पत्नी ने लगाई फांसी, पास में बिलख रहे थे मासूम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। पश्चिमपुर चम गांव में एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान अंजली मिश्रा (32) के रूप में हुई है। शनिवार को अंजलि और उनके पति आशीष मिश्रा के बीच मारपीट का मामला शिवपुर थाने तक पहुंचा था। इसी विवाद के बाद सोमवार की देर रात  में महिला ने यह कदम उठाया। 

मृतका के पति आशीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार की देर रात में ड्यूटी से वापस आया तो घर के प्रवेश द्वार के चैनल में अंदर से ताला बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, केवल बच्चों के रोने की आवाज आ रही थी। इसके बाद चैनल के अंदर हाथ डालकर दरवाजा खोला, तो अंदर देखा तो पत्नी फंदे से लटक रही थी। उसे आनन- फानन नीचे उतारकर पानी का छींटा मारा, लेकिन वह नहीं उठी। इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भिजवाया। मृतका के दो बच्चे हैं। बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल है।