चोलापुर में शार्ट सर्किट से आग लगने पर दो-बीघा गेहूं जलकर खाक, समय नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चोलापुर थानाक्षेत्र में हाजीपुर के दुमितवा गांव में लालजी राय के गेहूं के खेत में विद्युत शॉट शर्किट से आग लगने से दो बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी और बालू डालकर आग पर काबू पाया। आग के बुझ जाने पर अगल बगल के किसानों ने राहत की सांस ली वही लालजी राय के परिवार जन काफी चिंतित नजर आए। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन मौके में फायर ब्रिगेड कि टीम नहीं पहुंच पाई थी।
जनकारी के अनुसार हाजीपुर (दुमितवा) किसान लालजी राय के खेत के ऊपर से 11000 वोल्ट की बिजली सप्लाई का तार गया हुआ है। आज अचानक सुबह साढ़े दस बजे तार से निकली चिंगारी ने खेत में तैयार गेंहू की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। खेत से लपट उठते देख किसान उस तरफ दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।
किसान लालजी राय ने बताया कि दो बीघा गेंहू जलकर खाक हो गया है। अगर ग्रामीण समय पर न आते तो आज आग पर कभी नहीं पाया जा सकता था। फिलहाल घटना की सूचना पिंडरा तहसील पर भी दी गई है। किसानों की माने तो गर्मी शुरू होते ही खेतों में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में जिला प्रशासन से मांग है कि चोलापुर थाने पर एक फायर टेंडर की ड्यूटी गर्मी भर लगाईं जाए। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने पर शहर से आने में लगने वाली देर से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।