मड़ई में सो रहे बुजुर्ग की गले में सरिया घोपकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
(रणभेरी): वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुढ़ुवा (भगतुआ) कैथी चौकी में बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। क्षेत्र में मंगलवार की बीती रात बुजुर्ग के सिर और गॅले में धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम (Police team) मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, ढूंढ़वा गांव निवासी हरिराम (80) खाना खाकर अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में बनी मड़ई में सोने चले गए। परिजन दूसरे घर में सोए हुए थे। बुधवार की सुबह काफी देर होने के बाद हरिराम मड़ई से नहीं निकले तो परिजनों को चिंता हुई। उन्हें बाहर नहीं देखकर पोती मड़ई में पहुंची तो हरिराम खून से लथपथ देखा। चीखती चिल्लाती हुई बाहर आई और रोने लगी। परिजन और ग्रामीण अंदर गए तो शव पड़ा था और उसके चारो ओर खून बिखरा था। हरिराम के सिर व गले पर धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या की गई थी। सूचना पर आननफानन सूचना चौबेपुर थाने की पुलिस पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि गांव के ही लोगोंसे कुछ संपत्ति का विवाद चल रहा था। पुलिस हत्या की वजह संपत्ति विवाद मान रही है। संदिग्ध लोगों की तलाश में पूछताछ भी कर रही है। सरिया घोपाकर हुए बुजुर्ग की मौत मामले को लेकर मौके पर लोगो का जमावड़ा लगा है। वारदात की जानकारी पर डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह, एडीसीपी वरुणा मनीष शांडिल्य, एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।