काशीयात्रा के आयोजनों में झूमेंगे आईआईटी-बीएचयू के विद्यार्थी
15-18 जनवरी तक दिखेगी काशी की संस्कृति, प्रो-नाइट्स इवेंट में आएंगे सेलिब्रिटी
वाराणसी (रणभेरी) : बीएचयू के आईआईटी कैंपस में इस साल फिर सेलिब्रिटी की धूम मचेगी। कैंपस में प्रतिष्ठित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव काशीयात्रा-26 के काशी की सांस्कृतिक विरासत दिखेगी। देश भर से कई कलाकार शामिल होंगे। 15 से 18 जनवरी तक आयोजित महोत्सव में संगीत, नृत्य, नाटक, फैशन शो बड़ा आकर्षण होगा। महोत्सव का शुभारंभ 15 जनवरी को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगा, जबकि मुख्य सांस्कृतिक और प्रो-नाइट्स कार्यक्रम 16 से 18 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। काशीयात्रा’26 में इस बार संगीत, नृत्य, नाटक, फैशन शो, फाइन आर्ट्स, साहित्यिक आयोजन और कई रोमांचक प्रतियोगिताएं देखने को मिलेंगी।
देशभर से हजारों छात्र-छात्राएं इस चार दिवसीय उत्सव में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। डीजे नाइट, स्ट्रीट प्ले, डांस और ड्रामा प्रतियोगिताएं इस वर्ष के प्रमुख आकर्षण रहेंगी। महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण 17 जनवरी को होगा। जब देश के प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान अपनी लाइव प्रस्तुति देंगे। आयोजकों के अनुसार, 16 और 18 जनवरी को भी दो और बड़े कलाकारों की प्रस्तुति प्रस्तावित है, जिनके नाम फिलहाल सरप्राइज़ लिस्ट में रखे गए हैं।











