टेक्ट्रर के चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम...
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में कंदवा क्षेत्र दलित बस्ती में शनिवार को बालू लादे हुए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कक्षा 3 में पढ़ने वाले बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की सड़क हादसे में तुरंत मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। वही परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। मंडुवाडीह थाने की पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
कंदवा क्षेत्र की दलित बस्ती में रहने वाले बच्चेलाल के पांच बेटे-बेटियों में दूसरे नंबर का सिद्धार्थ (10) कक्षा तीन का छात्र था। सिद्धार्थ साइकिल से सामान लेने के लिए घर से निकला था। कंदवा मंदिर से खैरा गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर बालू लाद कर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम सिद्धार्थ को कुचल दिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मंडुवाडीह थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सिद्धार्थ की मौत की सूचना पाकर उसकी मां माला देवी की हालत बेसुधों जैसी थी। परिजनों ने बताया सिद्धार्थ का पिता बच्चेलाल वाराणसी से बाहर रहकर मजदूरी करता है।
वही इस हादसे पर थानाध्यक्ष मंडुवाडीह राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश कराई जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। बच्चे के शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।