व्यापारियों ने GST विभाग में कफ़न ओढ़कर किया विरोध
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में GST विभाग के खिलाफ व्यापारियों का एक अनोखा विरोध प्रदर्शन हुआ। कफन ओढ़े व्यापारी प्रतीकात्मक शव बनकर धरने पर उतरे। सांकेतिक रूप से लाश बन कर जमकर नारेबाजी की। सोमवार को व्यापारियों ने वाराणसी में चेतगंज स्थित GST ऑफिस पर विभागीय अधिकारियों पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। वहीं, यह भी कहा कि ये लोग व्यापारियों को प्रदेश सरकार के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जीएसटी की छापेमारी का वाराणसी में व्यापारी संगठनों ने एकत्रित होकर अनोखे ढंग से विरोध किया। जीएसटी कार्यालय में कफन लपेट कर सो गए। सांकेतिक रूप से लाश बन कर जमकर नारेबाजी की।
अगर जल्द से जल्द जीएसटी छापेमारी को नहीं रोक गया तो विरोध को और भी उग्र करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा। यह सब छापेमारी, कार्रवाई और सर्वे सब कुछ अव्यवहारिक है। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने 100 से ज्यादा व्यापारियों के साथ जीएसटी विभाग के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि जब सारी व्यवस्था ऑनलाइन है तो जीएसटी अधिकारी व्यापारियों के प्रतिष्ठान में क्यों जा रहे हैं। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र से मांग उठाई कि मंत्री स्तर की कमेटी गठित करके जांच कराएं। जिससे व्यापारियों से दहशत और भय का माहौल खत्म हो।