अधिवक्ता पुत्र हेमंत की हत्या के मामले में अपना दल का पीएमओ कार्यालय पर हल्लाबोल : पल्लवी पटेल की डीसीपी से नोंकझोंक

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में शिवपुर में हुए अधिवक्ता के पुत्र हेमंत सिंह पटेल के हत्या मामले में शनिवार की दोपहर में अपना दल कमेरावादी का विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है। उनके साथ सिरातू विधानसभा से विधायक पल्लवी पटेल भी माैजूद रहीं। प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय का घेराव अपने कार्यकर्ताओं साथ पहुंची। पुलिस ने उन्हें भेलूपुर स्थित आईपी मॉल के पास ही रोक दिया। इस दाैरान पल्लवी पटेल की DCP गौरव बंसवाल से नोकझोंक हो गई। वह बैरिकेडिंग पर चढ़ गईं और गुस्से में कहा- मुझे उस पार जाना है... सामने से हटो। हालांकि, पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।इसके बाद पल्लवी पटेल आईपी मॉल के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गईं। दरअसल, शिवपुर में वकील के बेटे हेमंत पटेल की हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में पल्लवी पटेल कार्यकर्ताओं के साथ सांसद कार्यालय का घेराव करने जा रही थीं।
पल्लवी ने कहा कि प्रशासन ने हमारी सभी मांगों को स्वीकार किया है। हमने शाम 6:00 बजे तक का वक्त दिया है। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो कल फिर हम बड़ा आंदोलन करेंगे। इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। यह मैं पहले दिन से कह रही हूं। पुलिस इस पूरे मामले में लीपापोती कर रही है। मैं यहां पर एक विपक्ष के नेता की भूमिका में आई हूं। मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आम जनता की बात को उठाऊं।