वाराणसी में साइबर सेल और चेतगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई

फर्जी सिमकार्ड सप्लाई करने वाला गैंग पकड़ा गया, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल और थाना चेतगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से सिमकार्ड तैयार कर साइबर अपराधियों को सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के मुख्य सदस्य अजय मौर्या को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 117 सिमकार्ड, चार मोबाइल फोन और 33 हजार रुपये नकद बरामद हुए। इनमें से 111 सिम अनएक्टिवेटेड और 6 एक्टिवेटेड पाए गए।
सर्वर डाउन बताकर करता था धोखाधड़ी
पुलिस जांच में सामने आया कि अजय मौर्या वोडाफोन कंपनी का सब-एजेंट था। वह कम पढ़े-लिखे ग्राहकों को यह कहकर गुमराह करता था कि नेटवर्क सर्वर डाउन है और उनका सिम दोबारा एक्टिवेट करना पड़ेगा। इसी बहाने वह उन्हीं ग्राहकों के नाम पर नए सिमकार्ड जारी कर लेता और उन्हें महंगे दामों पर साइबर अपराधियों को बेच देता।
दिल्ली समेत अन्य राज्यों तक सप्लाई
पुलिस के अनुसार आरोपी फर्जी सिमकार्ड को दिल्ली और अन्य राज्यों में सक्रिय साइबर अपराधियों तक पहुँचाता था। इसके लिए वह कूरियर सेवा और बसों का सहारा लेता था। ये सिमकार्ड ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल सेंटर और बैंकिंग धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए जाते थे।
पिशाचमोचन क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
शिकायत और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पिशाचमोचन क्षेत्र से अजय मौर्या को दबोच लिया। उसके पास से भारी मात्रा में सिमकार्ड, मोबाइल और नकदी बरामद की गई। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
आरोपी का बैकग्राउंड
अजय मौर्या चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भटरौल गांव का रहने वाला है। वह लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था और टेलिकॉम कंपनी के एजेंट के रूप में मिली सुविधाओं का दुरुपयोग कर रहा था। पुलिस ने उसका एजेंट लाइसेंस रद्द कराने के लिए कंपनी को पत्र भेज दिया है।
एसीपी का बयान
एसीपी साइबर क्राइम विदूष सक्सेना ने बताया कि शिकायत कंपनी के डायरेक्ट सेल्स एग्जिक्यूटिव प्रियेश गुप्ता की ओर से चेतगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। इस आधार पर थाना चेतगंज में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों के पीछे अक्सर ऐसे ही फर्जी सिम सप्लाई करने वाले लोग होते हैं। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर निगरानी रख रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।