वाराणसी एयरपोर्ट को होली से पहले ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

वाराणसी एयरपोर्ट को होली से पहले ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोहोली से पहले ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आरोपी ने कहा कि ड्रोन से केमिकल बरसाकर एयरपोर्ट को तबाह कर दिया जाएगा। NIT का एक प्रोफेसर इसके लिए केमिकल बना रहा है। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों ने एक आपात बैठक भी की। जिसमें सुरक्षा को और कड़ी करने का फैसला लिया गया। CISF के जवान अलर्ट हो गए हैं। एयरपोर्ट पर हर आने-जाने वाली की निगरानी बढ़ा दी गई है।

एयरपोर्ट प्रशासन ने इस मामले को फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर होली से पहले ड्रोन हमले की धमकी भरा पत्र डाक से विभाग से प्राप्त हुआ। पत्र विमान पतन निदेशक के नाम से था। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा था। पत्र मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन चौकस हो गया। एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक हुई। वहीं, सीआईएसफ अलर्ट मोड में आ गया। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने फूलपुर थाने में तहरीर दी। एसीपी पिंडरा अमित पांडे ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट सहित देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों को उड़ाने की चेतावनी भरा पत्र मिला है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।