बाबा बटुक भैरव के दरबार में उमड़ी आस्था अपार

बाबा बटुक भैरव के दरबार में उमड़ी आस्था अपार

वाराणसी (रणभेरी): श्री बटुक भैरव के कमच्छा स्थित मंदिर में रविवार को बाबा बटुक भरैव की त्रिगुणात्मक झांकी सजाई गयी। मंगल बेला में बाबा का पंचामृत स्नान व मंगला आरती के बाद श्वेत पुष्प से सात्विक श्रृंगार किया गया।  इसके बाद पंचमेवा, फल व मिष्ठान का भोग लगाया गया। दर्शन-पूजन के लिए भक्तों के लिए कपाट खोल दिया गया। भक्त बाबा के अलौकिक छवि का दर्शन करके भाव-विभोर हो गए। 

भोर से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला अनवरत चलता रहा। शाम में पुनः बाबा का राजशी श्रृंगार करके छप्पन भोग लगाया जाएगा। उसके बाद बटुक रुद्र महायज्ञ होगा। बटुक भैरव मंदिर के महंत जितेंद्र मोहन पुरी (विजय पुरी) ने बताया कि रात्रि में बाबा की महाआरती होगी।  इसके बाद रात्रि में 1100 काला गंडा वा 1100 रुद्राक्ष की मालाओं से तामसी स्वरुप की झांकी सजाई जाएगी और पंचमकार भोग लगाया जगाया जाएगा। देर रात शयन आरती की गयी। इसके बाद सोमवार की सुबह बटुक पूजन किया जाएगा।