सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात, ठेकेदार के घर से नकदी और जेवरात साफ

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बड़ी पियरी इलाके में बुधवार को चोर ने एक मकान में घुसकर चोर ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की ये वारदात ठेकेदारी का कार्य करने वाले सुनील गुप्ता के घर पर हुई। घटना के वक्त परिवार के सदस्य किसी कार्य से बाहर गए हुए थे।
पीड़ित परिवार बताया कि चोर ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुआ और कमरे में रखी आलमारी से करीब 12,000 रुपये नकद और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी तब हुई जब बुधवार दोपहर करीब तीन बजे सुनील की पत्नी घर लौटी तो देखा दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली थी। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर कंट्रोल रूम और चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की छानबीन में सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। जिसमें एक युवक घर के अंदर घुसते हुए नजर आ रहा है।
घटना के संबंध में चौक इंस्पेक्टर विमल मिश्रा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने घर के भीतर और बाहर से साक्ष्य जुटाए हैं। चोरी की वारदात पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक युवक घर के मुख्य दरवाजे से अंदर घुसता है और कुछ देर बाद तेजी से बाहर निकलता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस फुटेज को कब्जे में लेकर संदिग्ध युवक की पहचान करने के प्रयास में जुटी है। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।