वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में तितली गैंग का सरगना समेत दो गिरफ्तार, दुर्गाकुंड में चोरी की वारदातों में नामजद थे बदमाश, दर्ज हैं 16 मुक़दमे

वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में तितली गैंग का सरगना समेत दो गिरफ्तार, दुर्गाकुंड में चोरी की वारदातों में नामजद थे बदमाश, दर्ज हैं 16 मुक़दमे

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की आधी रात पुलिस और तितली गैंग के बदमाशों में मुठभेड़ हो गई।लंका और भेलूपुर पुलिस ने लौटूबीर पुलिया के पास से कुख्यात तितली गैंग के दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी के उपकरण, एक तमंचा और बाइक बरामद की गई है। पुलिस की मानें तो पुलिस को सूचना मिली थी कि तितली गैंग के सदस्य किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने निकले हैं।  

 मुठभेड़ की सूचना पाकर एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी गौरव कुमार मौके पर पहुंचे। मंगलवार की रात भेलपुर पुलिस कई स्थानों पर सड़क पर वाहनों की चेकिंग और संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से भेलूपुर के दुर्गाकुंड इलाके में बंद मकान में चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों की तलाश थी। रात 12 बजे के आसपास बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने बाइक भगा दी।

पुलिस टीम को शक हुआ तो पीछा किया, वहीं दूसरी टीम लंका पुलिस ने आगे से घेराबंदी की। पुलिस के बीच खुद को घिरता देखकर बदमाशों ने सीधा फायर झोंक दिया। गोली एक पुलिसकर्मी के कान के पास से गुजर गई और वह बाल बाल बच गया।

मौके पर टीम ने जवाबी कार्रवाई की, इंस्पेक्टर की पिस्टल से निकली गोली सचिन रावत को पैर में लगी है और बाइक असंतुलित होते ही वह गिर पड़ा। पुलिस टीम भी पास पहुंच गई और तितली गैंग के सरगना को दबोच लिया। इस दौरान उसका साथी समीर भी पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सचिन रावत शातिर चोर है और शहर में एक तितली गैंग का संचालन करता है। इस गैंग में आठ दस अपराधी शामिल हैं, हालांकि अभी सभी अंडरग्राउंड हैं। सचिन पर पहले से ही 16 मुकदमे दर्ज है। मुठभेड़ में गिरफ्तार उसके साथी समीर भी अलग-अलग थानों में 9 केस में नामजद है। इन दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले भेलूपुर के दुर्गाकुंड इलाके में बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी गौरव कुमार आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।