गैंगरेप के मामले में जेल भेजे गए 14 आरोपियों के परिजनों के साथ पीड़िता की सहेली ने सौंपा ज्ञापन

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जिले के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जेल गए युवकों के परिजन मंगलवार को पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे। पीएम कार्यालय पर भारी संख्या में लोगों की पहुंचने की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और गुरुधाम चौराहे पर ही लोगों को रोक दिया गया। हालांकि बाद में कार्यालय जाने दिया गया। जेल भेजे गए 14 आरोपियों के परिजनों के साथ पीड़िता की सहेली ने जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचकर एसीपी भेलुपुर को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि आरोप है कि गत 29 मार्च से 3 अप्रैल के बीच 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों ने 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले में लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एफआईआर के अनुसार दुष्कर्म के बाद युवती लंका, हुकुलगंज, नदेसर, मलदहिया, सिगरा आईपी मॉल के पास, अस्सी घाट, चौकाघाट, औरंगाबाद और दो होटल के बाहर छोड़ी गई थी। उसके साथ कई दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया गया। वह दो बार अपनी सहेली के घर गई थी। इस पर पुलिस अब जांच कर रही है।