'वॉर 2' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया क्यों खास है यह तारीख?

(रणभेरी): ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर मास एक्शन फिल्म वॉर 2 के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज 22 जुलाई को फिल्ममेकर यशराज बैनर ने वॉर 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। वॉर 2 के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है क्योकि वॉर 2 के टीजर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की पहली झलक देखने को मिलेगी।
वॉर 2 के मेकर्स ने आज 22 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, अनाउंसमेंट, वॉर 2 ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है, यह हिंदी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज होगा' वहीं, मेकर्स ने वॉर 2 का जो नया पोस्टर शेयर किया है, ऋतिक और जूनियर एनटीआर एक्शन मोड में दिख रहे हैं। इसक पोस्टर पर लिखा है, साल 2025 में सिनेमा के दो आइकन ने सिनेमा में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं, इसका जश्न मनाने के लिए 25 जुलाई की तारीख को चुना है, यह टाइटंस के बीच सबड़े बड़ा क्लैश होने जा रहा है, डेट नोट कर लें।