वाराणसी कैंट में सड़क हादसे के बाद हंगामा, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर सर्किट हाउस के पास सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे के बाद मंगलवार शाम परिजनों ने मृतक का शव घटनास्थल पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बिजली मिस्त्री राकेश खरवार (40) अपने मित्र ऑटो चालक पंकज (32) के साथ सवारी लेकर कैंट स्टेशन जा रहे थे। रास्ते में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पंकज को मामूली चोटें आईं। हादसे से आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोग चालक पर कार्रवाई, मुआवजा और जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। करीब एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा और यातायात बाधित रहा।
मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर व एसीपी कैंट ने परिजनों को समझाया और आर्थिक सहायता के साथ-साथ मृतक की चार वर्षीय बेटी की पढ़ाई व भरण-पोषण की जिम्मेदारी उठाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया। कैंट पुलिस ने बताया कि हादसे के आरोपी स्कॉर्पियो चालक सोनभद्र के अनपरा निवासी अखिलेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।