हाईवे पर ऑटो सवार महिला से गहने से भरा बैग छीन कर भाग निकले बदमाश

हाईवे पर ऑटो सवार महिला से गहने से भरा बैग छीन कर भाग निकले बदमाश

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर सोमवार की रात  खजूरी से वाराणसी की तरफ ऑटो से जा रही एक युवती का गहने, नकदी और कपड़ों से भरा बैग बाइक सवार तीन बदमाशों ने छीन लिया। इसके बाद बदमाश रिंग रोड की तरफ भाग निकले। युवती ने वारदात की सूचना मिर्जामुराद थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने काफी देर तक आरोपियों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।

वहीं वारदात के बाद महिला के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली। पीड़िता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इंस्पेक्टर मिर्जामुराद सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

सोमवार की शाम मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के साधु कुटिया निवासी प्रिंसी जायसवाल रोहनिया स्थित अपनी सहेली के घर जा रही थी। उनकी सहेली ने मैरिज एनिवर्सरी पर एक लॉन में पार्टी रखी थी। प्रिंसी घर से निकलकर सड़क पर पहुंचे और ऑटो से रोहनिया के लिए रवाना हो गई। हाईवे के सर्विस रोड़ पर खजुरी गांव के समीप चलती ऑटो में बाइक सवार बदमाशों ने पीछा शुरू किया। कुछ दूरी पर बदमाश ने तेजी झपट्टा मारकर महिला का बैग पकड़ लिया। प्रिंसी ने बैग नहीं दिया लेकिन बाइक सवारों के धमकाते ही छोड़ दिया।

गहनों का बैग छीनकर लुटेरे फरार हो गए। घटना के बाद महिला ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि बैग में नगदी के अलावा सोने की अंगूठी और चांदी के आभूषण समेत नगदी थी घटना की जानकारी पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने सर्विस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।