तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर चलपति राव का हार्ट अटैक से निधन, 600 से ज्यादाफिल्मों में कर चुके थे काम
(रणभेरी): तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर चलपति राव का रविवार, 25 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। 78 वर्ष के चलपति राव को उनके घर पर ही हार्ट अटैक आया, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दुखद हादसे के बाद एक्टर का पूरा परिवार सदमे में है। वहीं इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। चलपति ने अपने करियर में 600 से अधिक फिल्मों में काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चलपति लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। चलपति राव के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।
चलपति के फैमिली मेंबर्स ने बातचीत के दौरान कहा, 'चलपति राव का अंतिम संस्कार उनकी बेटी के अमेरिका से आने के बाद होगा। उनके पार्थिव शरीर को रविवार दोपहर तक फैंस के दर्शन के लिए बंजारा हिल्स स्थित रवि बाबू के घर में रखा जाएगा ताकि वो अंतिम दर्शन कर सकें। वहीं उनका अंतिम संस्कार बुधवार (28 दिसंबर) दोपहर 3 बजे के बाद किया जाएगा।' चलपति राव का जन्म 1944 में आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने सीनियर एनटीआर के प्रोत्साहन से फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था। चलपति ने 1966 में रिलीज हुई फिल्म 'गुदाचारी 116' से अपने करियर की शुरुआत की थी। चलपति को कॉमेडी और खलनायक के तौर पर जाना जाता है। चलपति ने 600 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जैसे 'साक्षी', 'ड्राइवर रामुडू', 'वज्रम', आदि। इसके साथ ही वो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'किक' में भी नजर आए थे। एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने प्रोडक्शन में भी काम किया था। उन्होंने 'कलियुग कृष्णडु', 'कडपा रेड्डम्मा', 'जगन्नाटकम' 'पेलेंटे नुरेला पंटा', 'प्रेसिडेंटिगारी अल्लुडू', 'अर्धरात्रि हत्यालु' और 'रक्तम चिंदिना रात्री' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था।