PAC जवान के कंधे से गिरी कार्बाइन और चल गई गोली, सिपाही-दुकानदार घायल

PAC जवान के कंधे से गिरी कार्बाइन और चल गई गोली, सिपाही-दुकानदार घायल

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के केसीएम सिनेमा के पास बुधवार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के हेडकांस्टेबल की कार्बाइन से गोलियां चल गईं। गोली से पीएसी जवान और पान की दुकान का कर्मचारी घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत सामान्य है।

39 बटालियन मिर्जापुर के हेड कांस्टेबल अश्विनी त्रिपाठी की ड्यूटी शाम 6 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में थी। शाम करीब 5.45 बजे सोनार गली के कोने पर केसीएम के पास केशव माधव पान भंडार पर खड़े अश्विनी के कंधे से स्लिंग खुलने से कार्बाइन सड़क पर गिरी और एक्सीडेंटल फायर हो गया। कार्बाइन से निकली गोली चेतगंज निवासी पान की दुकान के कर्मचारी ज्वाला प्रसाद सरोज उर्फ मोनू के जांघ को छूते हुए हेड कांस्टेबल की आंख में धंस गई। आसपास के लोगों और पुलिस ने तुरंत मारवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। डीसीपी काशी और एडीसीपी ने घटना की जानकारी ली।