बीएचयू में यूजी, पीजी में विदेशी छात्रों को दाखिले का विशेष मौका

बीएचयू में यूजी, पीजी में विदेशी छात्रों को दाखिले का विशेष मौका

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में विदेशी छात्रों को यूजी, पीजी में दाखिले के लिए विशेष मौका दिया गया है। इसमें यूजी में आठ कोर्स जबकि पीजी में 111 कोर्स में विदेशी छात्र दाखिले के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। नए सत्र से सभी विदेशी छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से छह हजार रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। विश्वविद्यालय में इस समय भूटान, म्यामार, नेपाल सहित 40 से अधिक देशों के छात्र यूजी, पीजी में पढ़ाई करते हैं। छात्रों के लिए विश्वविद्यालय परिसर में नया अंतरराष्ट्रीय छात्रावास भी बनाया जा रहा है।

विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में विदेशी छात्रों को 15 प्रतिशत सुपरन्यूमेररी कोटा के तहत दाखिला दिए जाने का निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है। अंतरराष्ट्रीय केंद्र के समन्वयक की ओर से इसका आदेश भी जारी किया जा चुका है। इसमें यूजी में बीए आॅनर्स कला संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, बीए आनर्स मैथ, बायोलॉजी, बीटेक इन डेयरी टेक्नोलॉजी, वोकेशनल कोर्स और शास्त्री आनर्स में विदेशी छात्र दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा पीजी में विज्ञान संकाय, कला संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय आदि संकायों के कोर्स में दाखिला 31 अगस्त तक लिया जा सकता है।