दूसरे दिन भी भटके एयर बैलून, देखने उमड़ी भीड़
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी से उड़े पांच हॉट एयर बैलून रास्ता भूलकर बुधवार को मुगलसराय थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव पहुंचे। वहां उनकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जहां से बैलून को समेटकर और यात्रियों को कार से वाराणसी भेजा गया। बैलून उड़कर करीब 45 मिनट की यात्रा के बाद फिर वहीं लैंड होने हैं जहां से उड़े थे। पहले दिन उड़े चार हॉट एयर बैलून रास्ता भटककर चंदौली जिले में प्रवेश कर गए थे। मुगलसराय के हिनौली, दुलहीपुर, टड़िया और लेढ़आपुर गांव में भी चार हॉट एयर बैलून की लैंडिंग हुई थी। वहीं बुुधवार को भी हरिशंकरपुर गांव में पांच हॉट एयर बैलून की लैंडिंग कराई गई। यात्रियों को कार से और बैलून को भी समेटकर गाड़ी से वाराणसी भेजा गया। हॉट एयर बैलून की लैंडिंग देखकर चंदौली के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही बड़े- बच्चे सब बैलून को देखने पहुंचे और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।