कल टाउन हाल से उठेगा मौला अली का जुलूस

 कल टाउन हाल से उठेगा मौला अली का जुलूस

(रणभेरी): वाराणसी में हजरत अली का 1467वीं का जश्ने विलादत के कार्यक्रम की शुरुआत 5 फरवरी को टाउनहॉल से होगी। हजरत अली समिति के सचिव सैयद फरमान हैदर ने पराड़कर भवन में प्रेसवार्ता कर बताया कि पांच फरवरी को सुबह नौ बजे टाउनहाल से जुलूस निकाला जाएगा, जिसका निचीबाग गुरुद्वारे के पास मुख्य ग्रंथी भाई धर्मवीर सिंह और मैनेजर भाई महेंद्र सिंह स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि टाउनहॉल से मौला अली का जुलूस उठाया जाएगा। पितरकुंडा में आयोजित सेमिनार में संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र, बिशप यूजीन जोसेफ, काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो एके त्यागी, मैत्री भवन के डायरेक्टर फादर डेनिस फिलिप्स, कबीरमठ से उमेश कबीर तथा मौलाना गुलाम नबी के साथ शायर शैलेन्द्र अजमेरी शिरकत करेंगे। सेमिनार की अध्यक्षता मौलाना शमीमुल हसन करेंगे। इस दौरान दुर्रे नजब अवार्ड मौलाना काजिम मेहंदी उरूज और डॉ. गजनफर, बाबुल इल्म अवार्ड मौलाना असद और हसन अब्बास खान को दिया जाएगा। विलादते अली अवार्ड अंजुमन हुसैनिया को दिया जाएगा।