गला रेतकर वृद्ध की हत्या: बेइज्जती का बदला लेने के लिए उठाया खौफनाक कदम
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कुसियाबहार गांव में एक वृद्ध की बीती रात धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। पकड़े जाने के डर से भूसे ढेर में छिपे आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, कुसियाबहार गांव निवासी रामजीत बिंद (65) का भांजा रामबरन उन्हीं के घर पर रहता था। उसका मोबाइल पड़ोसी विकास ने चुरा लिया। घर वालों ने जब उसे पकड़ा तो विकास ने मोबाइल को पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया। घर वालों ने इस पर नाराज होकर उसकी पिटाई की और सबेरे नया मोबाइल देने का दबाव बनाया। इसके बाद अपने घर चला गया।
परिजनों में मचा कोहराम
वहीं, रामजीत अपने घर से 300 मीटर दूर खेत स्थित मड़हे में सोने चले गए। शुक्रवार की सुबह रामजीत का भाई गणेश अपने खेत से परवल तोड़कर बाजार में बेचने जा रहा था। मड़हे में सोए रामजीत को जगाने पहुंचा तो देखा उसका गला रेता हुआ था। गणेश ने रामजीत को अपनी गोद में लेकर घर की ओर भागा और पुलिस को सूचना दी। उधर, आरोपी विकास पकड़े जाने के डर से घर में रखे भूसे के ढेर में छिप गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच की। रामजीत के परिजनों ने विकास पर हत्या का आरोप लगाया और नामजद तहरीर दी। पुलिस ने विकास को उसके घर से गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि रामजीत का गला चाकू से रेता है, जिससे उसकी मौत हो गई। विकास को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक की शादी के कुछ दिनों बाद पत्नी घर छोड़ कर चली गई थी। मृतक अपने छोटे भाई गणेश के साथ रहता था।