आजमगढ़ में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए PWD के क्लर्क की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 आजमगढ़ में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए PWD के क्लर्क की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

(रणभेरी):  महाराजगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह पीडब्ल्यूडी में कार्यरत क्लर्क संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बिलरियागंज कस्बा निवासी दीनदयाल यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम दीनदयाल यादव अपने घर से निकला लेकिन लौटा नहीं। परिजनों ने रातभर खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह सैदपुर-शिवपुर निवासी एक महिला ने फोन कर बताया कि दीनदयाल की तबीयत बिगड़ गई है और वह गंभीर हालत में है। 
परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे जहां दीनदयाल की हालत बेहद गंभीर थी। उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इसकी सूचना महराजगंज थाने पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा ने हत्या की आशंका जताते हुए महाराजगंज थाने में तहरीर दी है।

महाजगंज थाना प्रभारी केदारनाथ मौर्या ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक की जांच में स्पष्ट हुआ है कि युवक ने फंदा लगाया था। उन्होंने बताया कि सैदपुर में रह रही एक विवाहिता से दीनदयाल यादव का प्रेम-प्रसंग कई साल से चल रहा था। दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलते थे। 
उन्होंने बताया कि पूछताछ में महिला ने बताया कि गुरुवार को भी दीनदयाल उसके घर पहुंचा था। वह शराब के नशे में था। इसके बाद वह झगड़ा करने लगे और उसे घर से बाहर भगा दिया। महिला घर के बाहर थी। भोर में करीब 3.30 बजे दीनदयाल ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। 

महिला के शोर मचाने पर लोग पहुंचे और उसे नीचे उतारकर परशुरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने रेफर कर दिया। इसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के गले में चंद्र आकार का रस्सी का निशान बना था जैसा की फंदा लगाने पर बनता है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।