वाराणसी में भारतरत्न लता मंगेशकर को दी गई स्वरांजलि

वाराणसी में भारतरत्न लता मंगेशकर को दी गई स्वरांजलि

वाराणसी (रणभेरी): सुर साम्राज्ञी व भारतरत्न लता मंगेशकर को काशी में सुरीली बेटियों ने स्वरांजली दी। उनकी याद में "एक तेरी आवाज़" का मयूजिक एलबम लांच किया गया। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने इसका लोकार्पण किया।  म्यूजिक वीडियो "एक तेरी आवाज", जिनमें अनुराधा पौडवाल, साधना सरगम, आरती मुखर्जी, अनुपमा देशपांडे एवं शोमा बैनर्जी जिन्होंने अपने स्वरों से इस गीत में चार चांद लगा दिए। संगीत निर्देशन शोमा बैनर्जी, अतिथि कलाकार के रूप में कृतिका देसाई एवं नृत्य प्रस्तुति वसुंधरा शर्मा ने की है। इस गाने का लेखन एवं निर्देशन ओमा द अक् का है। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि दुनिया में यदि सुरों का इतिहास लिखा जाएगा तो नि:संदेह सबसे पहला नाम लता मंगेशकर का होगा। शारदीय नवरात्रि में  नवदुर्गाओं की आराधना की जा रही है। लता जी भी सुरों की देवी रहीं। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में म्यूजिक वीडियो के सह निर्माता मोहित अग्रवाल एवं संजय गुप्ता के साथ ही डॉ रतिशंकर त्रिपाठी, अमित शुक्ला, कंचन मित्तल, रिजवाना मर्चेंट, साकिब भारत, मंजरी पांडे, गोपाल भारत आदि उपस्थित रहे। संयोजन हितेश अक् और आयोजन आनंद सिंह ने किया।