UP-TET का पेपर लीक मामले में STF ने संजय उपाध्याय को किया गिरफ्तार
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के UPTET पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने सख्त कदम उठाते हुए पीएनपी (परीक्षा नियामक प्राधिकरण) के सचिव संजय उपाध्याय (Sanjay Upadhyay) को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पीएनपी ने ही इस परीक्षा का आयोजन किया था। टीईटी का प्रश्नपत्र छापने वाली एजेंसी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। ऐसे में एजेंसी चयन में हुई चूक का खामियाजा सचिव को भुगतना पड़ा। इससे पूर्व 2018 में 68,500 शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी मिलने पर तत्कालीन सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह को भी निलंबित किया गया था।
यूपी TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021) का पेपर लीक होने के मामले में परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को यूपी STF ने गिरफ्तार किया। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि प्रश्नपत्र लीक कराने में इनकी संलिप्तता थी। अब तक 34 लोग पकड़े गए हैं। इनके पास से मिले दस्तावेजों से साफ हो गया कि ये प्रश्नपत्र परीक्षा में आने वाले थे। मंगलवार को संजय उपाध्याय को सस्पेंड किया गया था। संजय पर ही परीक्षा कराने की जिम्मेदारी थी। सरकार ने पेपर लीक होने में उनकी बड़ी चूक मानी है। बता दें कि सचिव संजय उपाध्याय ने पेपर लीक होने के बाद बयान दिया था कि वह FIR कराएंगे, लेकिन खुद में कार्रवाई की जद में आ गए।सस्पेंड रहने के दौरान संजय उपाध्याय को लखनऊ में यूपी बेसिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय से अटैच करने के निर्देश दिए थे। इससे पहले STF ने एग्जाम का पर्चा छापने वाली कंपनी के मालिक राय अनूप प्रसाद को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इस मामले में यूपी STF अभी और गिरफ्तारी कर सकती है।