तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी जोरदार टक्कर, 17 यात्री घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी जोरदार टक्कर, 17 यात्री घायल

बुलंदशहर। दिल्ली-बदायूं हाईवे पर रविवार देर रात करीब 11 बजे रामपुर से चलकर जयपुर जा रही यात्री स्लिपर निजी बस को नगर के महादेव चौराहे के निकट गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक समेत कुल 17 लोग हादसे में घायल हो गए। जिनमें से गंभीर रूप से घायल सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया है।  

बस में सवाल थे 30 यात्री

जिला रामपुर से एक यात्री स्लीपर कोच बस रविवार शाम को जयपुर जाने के लिए निकली थी। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। बस देर रात करीब 11 बजे डिबाई के महादेव चौराहे पर पहुंची। जहां, सामने की ओर से गलत दिश में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में सामने से टक्कर मार दी। हादसे की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बस डिवाइडर के बाईं ओर अपनी साइड में आ रही है और उसी साइड में सामने की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक आ जाता है। ट्रक को देखकर बस चालक ने बस को काफी बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन, अनियंत्रित ट्रक बस में सामने की ओर से टकरा गया। 

हादसे के बाद आई जोरदार आवाज

हादसा इतना जबदरस्त था कि टक्कर होते ही मौके पर एक तेज आवाज हुई। जिससे आस-पास के लोग भी जाग गए और मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने पुलिस को भी मामले की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक समेत बस में सवार चालक और अन्य यात्रियों को बाहर निकाला। बस के चालक को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

अस्पताल में भर्ती 17 घायल

पुलिस ने हादसे में घायल दोनों के चालकों समेत 17 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अरमान, रहमान निवासी नरपतनगर रामपुर, चरन सिंह निवासी हनुमानगढ़ी राजस्थान, इरशाद निवासी खैरपुर रामपुर, मकसूक निवासी रामपुर और अरबाज निवासी नरपत नगर रामपुर को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद व अन्य यात्रियों को अन्य साधनों से प्रशासन ने उनके गंतव्यों तक पहुंचाया।

मच गई थी चीख-पुकार, सो रहे थे यात्री

रामपुर से चली स्लीपर कोच बस में सवार 30 यात्रियों में से अधिकतर यात्री सोए हुए थे। हादसे के बाद हुई तेज आवाज और अचानक से एक तेज झटका लगा। जिससे यात्री अपने कोच में इधर-उधर जोर से टकराए। खास तौर पर आगे की साइड में बैठे यात्री घायल हो गए। हादसा होते ही यात्रियों की चीख पुकार निकल गई। पुलिस के पहुंचने और बाहर निकाले जाने के बाद यात्री शांत हुए। वहीं, पुलिस ने रात में ही क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू करा दिया।  

 सभी घायलों का उपचार कराया गया, जिसमें सात गंभीर घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर अलीगढ़ ररेफर कर दिया गया है। यातायात को सुचारू करा दिया गया है। शेष यात्रियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है। - कमलेश गोयल, एसडीएम डिबाई।