कानपुर में तेज रफ्तार ई-बस ने कई वाहनों को रौंदा, छह घायल, एक की हालत गंभीर

कानपुर में तेज रफ्तार ई-बस ने कई वाहनों को रौंदा, छह घायल, एक की हालत गंभीर

(रणभेरी): कानपूर में शुक्रवार को तेज रफ़्तार ई-बस हादसे का शिकार हो गया है। टाटमिल चौराहे पर बाबूपुरवा की ओर से झकरकटी बस स्टैंड की ओर जा रही सवारियों से भरी ई- बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें तीन बाइक पर सवार छह लोग घायल हो गए। एक को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की सूचना पर शहर कमिश्नर राज शेखर, पुलिस कमिश्नर विजय मीणा, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति और एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह मौके पर पहुंचे। 

पुलिस कमिश्नर ने एसीपी पश्चिम को मामले की जांच सौंपी है। घायलों में अर्सलान खान पुत्र वकील खान, अभिषेक गुप्ता पुत्र श्रीराम प्रसाद, दीपक द्विवेदी पुत्र सतीश कुमार, संतोष पुत्र स्वर्गीय फकीरे लाल, इंद्रपाल पुत्र सतपाल सिंह, हसीना पत्नी अफसर अहमद शामिल हैं।टाटमिल चौराहे पर दोबारा ई-बस से हादसा होने के बाद पुलिस और प्रशासन में अफरातफरी मच गई। व्यस्त चौराहा होने के चलते एक्सीडेंट के बाद भीषण जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को किनारे कराया और घायलों को फौरन हॉस्पिटल में एडिमट कराया। हादसे के बाद कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। कमिश्नर ने बताया प्राथमिक जांच में ब्रेक में कमी मिली है। कारणों की जांच के लिए ADM सिटी और DCP ट्रैफिक की कमेटी बनाई गई है। शाम तक कमेटी से प्राथमिक जांच रिपोर्ट मांगी गई है।