वाराणसी से गया के लिए विशेष बस सेवा शुरू, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

वाराणसी से गया के लिए विशेष बस सेवा शुरू, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

वाराणसी (रणभेरी):  उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने बुधवार से वाराणसी से बिहार के गया तक सीधी विशेष बस सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा से श्रद्धालुओं को पिंडदान, तर्पण और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए गया पहुँचने में आसानी होगी।

चंदौली डिपो से संचालित यह बस प्रतिदिन रात 8 बजे वाराणसी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से चलेगी और सुबह 4 बजे गया पहुँचेगी। वापसी में बस गया से सुबह 8 बजे रवाना होकर शाम 3 बजे वाराणसी पहुँचेगी।

बस सेवा अभी ट्रायल आधार पर चलाई जा रही है। इस दौरान यात्रियों की प्रतिक्रिया और मांग को देखते हुए इसे नियमित करने पर निर्णय लिया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि यह सेवा यात्रियों के लिए समय और संसाधनों की बचत करेगी और उन्हें सीधी कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

बस वाराणसी से गया तक चंदौली, मोहनिया, कुदरा, सासाराम, औरंगाबाद, शेरघाटी और डोभी होते हुए 295 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा का किराया 465 रुपये निर्धारित किया गया है। निगम ने इस सेवा के लिए बीएस-6 मानक वाली आधुनिक 52 सीटर बस लगाई है।

यह पहल न केवल धार्मिक यात्रियों के लिए सहूलियत बढ़ाएगी, बल्कि सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में भी एक नई दिशा स्थापित करेगी।