पीएम मोदी के कंधे पर सजेगा काशी के 4 बुनकर बेटियों का बनाया गया खास अंगवस्त्रम

पीएम मोदी के कंधे पर सजेगा काशी के 4 बुनकर बेटियों का बनाया गया खास अंगवस्त्रम

वाराणसी (रणभेरी): आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधे पर बनारसी शिल्पकला और बुनकरी में नई इबारत लिख रही काशी की बेटियों का हुनर नजर आएगा। पीएम के लिए बुनकर परिवार की बेटियां तरन्नुम, रहनुमा, शहाना और नगमा ने अंगवस्त्रम तैयार किया है। केसरिया रंग के बनारसी कपड़े पर जरदोजी से शब्द और कलाकृति उकेरी गई हैं। इस दौरे को यादगार बनाने के लिए पीएम को डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नया मॉडल बतौर स्मृति चिह्न दिया जाएगा। कसेरा समाज ने पंच धातु की 15 इंच की सरस्वती की प्रतिमा भी पीएम को देने के लिए तैयार की है। काशी अपनी शिल्पकला और बुनकारी के लिए विश्वप्रसिद्ध है। हाल ही में जी-7 देशों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री द्वारा दुनिया के 7 राष्ट्राध्यक्षों को काशी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के जीआइ उत्पादों एवं ओडीओपी उत्पादों को भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 महीने पहले पद्मश्री अवार्डी बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति से किया वादा भी पूरा करेंगे। इंडियन महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कैप्टन प्रशांति सिंह से 10 नवंबर 2020 को पीएम ने बात की थी। तब प्रशांति ने स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मांग की थी। डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के कायाकल्प के साथ प्रशांति सिंह का वह सपना आज पूरा होने जा रहा है। पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम में 1774.33 करोड़ के 43 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को देखते हुए पुख्ता इंतजाम हैं। 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं। स्कूल-कॉलेजों को 11 बजे बंद करने का आदेश डीएम ने दिया है।