छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सड़कों पर उतरे सपाई, कई कार्यकर्ता हिरासत में, राजभवन के सामने किया प्रदर्शन

छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सड़कों पर उतरे सपाई, कई कार्यकर्ता हिरासत में, राजभवन के सामने किया प्रदर्शन

(रणभेरी): बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में एलएलबी की डिग्री की वैधता को लेकर हुए छात्र आंदोलन और उस दौरान पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाया और हिरासत में लेकर ईको गार्डेन भेज दिया।

गौरतलब है कि सोमवार को विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ था। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई और कार्रवाई करते हुए सीओ सिटी हर्षित चौहान को हटा दिया, जबकि आरके राणा और गदिया चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले की जांच अयोध्या मंडलायुक्त राजेश कुमार को सौंपी गई है। मंडलायुक्त बुधवार शाम तक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।