'सपा ने लगवाया दूध प्लांट, भाजपा ने शुरू करवाने में लगा दिए पांच साल'- अखिलेश

'सपा ने लगवाया दूध प्लांट, भाजपा ने शुरू करवाने में लगा दिए पांच साल'- अखिलेश

(रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। उन्होंने करीब ढाई घंटे के काशी दौरे में पीएम मोदी ने पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट की आधारशिला रखने के साथ ही 2100 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाएं अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को समर्पित कीं।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विट किया,'सपा के समय लखनऊ, कानपुर और बनारस में अमूल के प्लांट लगाने का जो फैसला हुआ था उसे अमल में लाने में भाजपा सरकार ने पूरा कार्यकाल बिता दिया। कैंचीजीवी भाजपा इस सच को छिपाएगी लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो 'दूध जैसा ये सफ़ेद सच' बताएगी।'

अखिलेश का इशारा उस दूध प्लांट की तरफ है, जिसका आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में शुभारंभ किया है। इसके पहले भी अखिलेश कई विकास कार्यों को लेकर भाजपा पर निशाना साधते आए हैं। अखिलेश का दावा है कि योगी सरकार ने पिछले पांच साल में कुछ नहीं किया है।अखिलेश यादव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह जयंत चौधरी की रैली में भी शामिल नहीं होंगे। उन्होंने ट्विट करके इसकी जानकारी दी। एक दिन पहले ही पत्नी डिंपल यादव और बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। साथ ही परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे। आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील।'