प्लास्टिक पाइप की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

प्लास्टिक पाइप की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

वाराणसी (रणभेरी): चौक थाना अंतर्गत नीचीबाग स्थित प्लास्टिक पाइप व तिरपाल की दुकान में भोर के वक्त लगभग चार बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की लपट इतनी तेज थी कि बगल की दुकान भी हल्की इसकी जद में आ गई। संयोग अच्छा था कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। बगल के दुकानदार अमित दिक्षित ने बताया कि भोर में शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है। दुकान के मालिक रवि यादव को इसकी सूचना दी गई तो वो भी मौके पर पहुंचे।

दमकल ने घंटे भर में आग पर काबू पा लिया, पर तब तक लाखों का माल जलकर खाक हो गया। बचे हुए माल को बाहर निकाल दिया गया। बताया कि उनकी भी दुकान आग की चपेट में आने से बच गई। अगर दमकल की टीम समय पर नहीं आती तो उनकी भी दुकान आग की जद में आ जाती। बता दें सोमवार को ही कोतवाली थाना अंतर्गत नखास में लकड़ीमंडी स्थित व सप्तसागर दवा मंडी में दवा के थोक दुकान में आग लग गई थी, जिसपर अग्निशमन कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद काबू पा लिया था।