ईडी दफ्तर से बाहर निकलीं सोनिया गांधी, लंच बाद दोबारा होगी पूछताछ

ईडी दफ्तर से बाहर निकलीं सोनिया गांधी, लंच बाद दोबारा होगी पूछताछ

(रणभेरी): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंगलवार को ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में दूसरे राउंड की पूछताछ की। ईडी ने सोनिया से आज करीब तीन घंटे सवाल-जवाब किया। पूछताछ खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ईडी दफ्तर से निकल गई हैं। सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने संसद से सड़क तक जमकर प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी विजय चौक पर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी कार्यालय से रवाना हुईं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी लंच के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ईडी कार्यालय वापस आएंगी।राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं को हिरासत में लेकर किंग्सवे पुलिस कैंप में रखा गया है। राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य सांसदों को दिल्ली पुलिस ने विजय चौक से हिरासत में लिया।