कर्नाटक में सिद्धारमैया ने CM और डीके शिवकुमार ने डिप्टी CM पद की ली शपथ, 8 विधायक बने मंत्री

कर्नाटक में सिद्धारमैया ने CM और डीके शिवकुमार ने डिप्टी CM पद की ली शपथ, 8 विधायक बने मंत्री

(रणभेरी): कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस बार इतिहास रचा है। जिसके बाद आज कर्नाटक में नई सरकार का गठन हो गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया को राज्यपाल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जबकि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बने। साथ ही 8 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन सहित विपक्ष के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस ने 20 विपक्षी दलों को सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण दिया है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी, बीएसपी, बीआरएस और बीजेडी, एआईएमआईएम, वाइएसआरसीपी, टीडीपी, एआईयूडीएफ, आईएनएलडी और जेडीएस जैसे विपक्षी दलों को न्योता नहीं दिया गया है। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री मनोनीत डीके शिवकुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का बेंगलुरु में स्वागत किया। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यहां नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं। कर्नाटक के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण के बाद राज्य सरकार के विधान मंडल 'विधानसौधा' में उनके नाम की तख्ती लगाई गई।