शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 30 हजार नगदी समेत एक लाख रुपये का सामान नष्ट

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 30 हजार नगदी समेत एक लाख रुपये का सामान नष्ट

मऊ । नवापुरा बहलोलपुर गांव में अगलगी की घटना से हड़कंप मच गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। कीमती कपड़े, लगभग 10 क्विंटल अनाज, कुर्सी, मेज, बेड, बिस्तर सहित एक लाख रुपये का सामान जल गए। मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के नवापूरा बहलोलपुर गांव में बीती देर रात लगभग साढ़े 12 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें 30 हजार नगदी और लगभग एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दो घंटे की मशक्कत से पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाया। थाना क्षेत्र के नवापूरा बहलोलपुर गांव निवासी श्रीराम राम का परिवार रोज की तरह मंगलवार की रात भोजन करके सो रहे थे। रात लगभग साढ़े 12 बजे शॉर्ट सर्किट से एक कमरे में आग लग गई। जिससे कमरे में रखा सामान चलने लगा। सामान जलने की महक और धुंआ उठता देख परिजनों ने उठकर देखा कि कमरे में रखा सामान जल रहा है। परिजन बाल्टी लेकर आग बुझाने लगे शोर सुनकर व आग की लपटें उठती देख पड़ोसी भी वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। सभी दो घंटे तक आग बुझाने की जद्दोजहद करते रहे, लेकिन आग बुझा नहीं सके। सारा सामान जलने के बाद अपने आप आग बुझ गया।  पीड़ित श्रीराम राम ने बताया कि उसी कमरे में घर का सारा सामान रखा हुआ था। उसके अनुसार एक बक्सा और उसमें रखा 30 हजार रुपये नगद कीमती कपड़े, लगभग 10 क्विंटल अनाज, कुर्सी, मेज, बेड, बिस्तर सहित एक लाख रुपये का सामान जल गया।