शाहरुख के NGO ने की अंजलि के परिवार की आर्थिक मदद

शाहरुख के NGO ने की अंजलि के परिवार की आर्थिक मदद

(रणभेरी): बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान क्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। अब उनका एनजीओ मीर फाउंडेशन अंजलि सिंह के परिवार की मदद के लिए आगे आया है। नए साल में अंजलि सिंह ने अपनी जान गवां दी थी। उन्हें कार के नीचे घसीटा गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। ऐसे में शाहरुख खान के एनजीओ ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है ताकि अंजलि की फैमिली इस मुश्किल घड़ी में अपना खर्च उठा सके। 

नए साल पर जहां सभी लोग जश्न मनाकर खुले दिल से 2023 का स्वागत कर रहे थे, तब दिल्ली की सड़क पर एक अंजलि नामक लड़की अपनी जान गंवा रही थी। अंजलि सिंह के साथ हुए इस खौफनाक हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, लेकिन सबसे बड़ा दुख उसके परिवार को पहुंचा है। अंजलि के परिवार ने उनकी एक ऐसी बेटी खो दी है, जो उनका घर चला रही थी। दरअसल, अंजलि अपने घर की एकलौती कमाने वाली थी। ऐसे में अंजलि के जाने के बाद उसके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं कठिनाइयों को कम करने के लिए शाहरुख खान के फाउंडेशन सहित कई और संगठनों ने भी पैसे दान किए हैं। दिल्ली के एक सूत्र ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा, 'शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को एक अज्ञात राशि दान की है। अंजलि परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी जिसमें उसकी मां और भाई-बहन शामिल हैं। बता दें, शाहरुख ने मीर फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर की है। एनजीओ का लक्ष्य जमीनी स्तर पर बदलाव लाना है और महिलाओं को सशक्त बनाने वाली दुनिया बनाने के लिए काम करता है।