जौनपुर में सनसनीखेज वारदात: महिला ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

जौनपुर में सनसनीखेज वारदात: महिला ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

(रणभेरी): सरपतहा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव की एक महिला ने युवक को घर बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि महिला से पूछताछ जारी है। वहीं, इस सनसनीखेज वारदात की चर्चा पूरे गांव में है।

सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है और वाराणसी में उसका इलाज चल रहा है। महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।