दोहरे हत्याकांड से जिले में सनसनी 

दोहरे हत्याकांड से जिले में सनसनी 

कमरे में जला था सामान, युवक के गले पर मिला रस्सी के कसने का निशान, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस 

वाराणसी (रणभेरी सं.)। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत गुरवट ग्राम में मंगलवार की सुबह पति- पत्नी का संदिग्धावस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक तरफ जहां पत्नी का शव कमरे में मिला, वहीं दूसरी तरफ पति का शव घर से लगभग दो किलोमीटर दूर खेत में मिला। अबतक प्राप्त जानकारी के मुताबिक संतोष उर्फ राजू अपनी पत्नी आरती उर्फ रूपाली चैनपुर नेवादा अंबेडकरनगर के साथ गुरवट ग्राम में किराए के मकान में रहता था। दो महीने पहले पति- पत्नी घर गए थे और सोमवार को ही लौटे थे। मंगलवार सुबह देर तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने आवाज लगाई। पुलिस को सूचना दी। दरवाजा खोला गया तो कमरे में खाना बनाने के कुछ सामान जले थे। बिस्तर पर पत्नी की लाश पड़ी थी। आसपास सारा सामान जला हुआ था।

वहीं कमरे से लगभग दो किलोमीटर दूर खेत में संतोष का शव पड़ा हुआ मिला। संतोष के गले पर रस्सी का निशान मिला। सूचना मिलते ही डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी टी सरवन, एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी थाना प्रभारी चोलापुर ईश्वर दयाल दुबे मौके पर पहुंचे। साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

पत्नी की गर्दन समेत शरीर पर कई वार के निशान

थाना चोलापुर के गांव गुरवट सिलेमापुर में संतोष सिंह अपनी पत्नी आरती सिंह के साथ किराए पर रूम लेकर रहते थे। संतोष वाराणसी शहर का रहने वाला था। वह किसी फैक्ट्री में नौकरी करता था। लोगों का कहना था की दोनों में पारिवारिक कारणों से अक्सर विवाद होता था। पड़ोसी भी कई बार विवाद को सुलझाते थे। सोमवार रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। बताया जाता है की इसके बाद संतोष ने पत्नी आरती को पीट दिया

दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष सिंह ने धारदार हथियार से पत्नी पर कई वार कर दिए। गर्दन समेत शरीर पर कई गहरे घाव होने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद संतोष घबरा गया और घर बाहर बंद करके मौके से फरार हो गया।

हत्या या सुसाइड में उलझी पुलिस

डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया की आरती के पिता बाबूलाल की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरा, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। मौत कैसे हुई यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।
आरती का शव बिस्तर पर पड़ा था। घर में खाना बनाने का सामान आदि जला मिला है। संतोष का शव घर से दो किमी दूर खेत में मिला। संतोष के गले पर रस्सी से कसने का निशान मिला। संतोष की मौत को लेकर पुलिस हत्या या सुसाइड में उलझी है।

सूचना पर जेसीपी डॉ. के. एजिलरसन, डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवन टी., एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी चोलापुर समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जांच में जुटे हैं।