Ropeway Construction : कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रोपवे निर्माण की गति हुई धीमी, बारिश भी है बड़ी वजह
वाराणसी (रणभेरी सं.)। सावन को लेकर काशी में आ रहे शिव भक्तों के चलते रोपवे का निर्माण कार्य भी धीमी गति से कराया जा रहा है। खोदाई का काम अब सावन के बाद ही कराया जाएगा। सावन में कांवड़ियों की सुरक्षा की वजह से रोपवे के निर्माण कार्य की गति धीमी हो गई है। इस समय सबसे अधिक दबाव कांवड़ियों का है। इसके अलावा बारिश के चलते कोई भी ऐसा कार्य नहीं कराया जाएगा जिससे आम जनता को परेशानी हो। हाल ही में गिरजाघर पर खोदी गई एक तरफ की सड़क के गड्ढे को पाट दिया गया है और दूसरी तरफ काम शुरू कराया गया है। निर्माण कार्य कराने वाले इंजीनियरों ने बताया कि यहां पर एक तरफ का रास्ता चालू रहेगा ताकि आवागमन बाधित न हो। सावन में कांवड़ियों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में यदि पूरा रास्ता बंद होगा तो दिक्कत होगी। इसे ध्यान में रखकर एक तरफ का रास्ता चालू रखने के बाद ही काम होगा। हालांकि इससे काम की गति धीमी हुई है। उधर, सिगरा चौराहे से सिद्धगिरिबाग जाने वाले मार्ग पर टावर खड़ा हो गया है। कैंट, काशी विद्यापीठ के पास भी निर्माण कार्य चल रहा है। यहां रोपवे के इंजीनियरों की देखरेख में कामकाज पूरा कराया जा रहा है। एनएचएलएमएल के अधिकारियों ने बताया कि इस समय बीरिश और सावन के चलते काम की गति धीमी हुई है। खोदाई से जुड़े कार्य सावन खत्म होने के बाद शुरू कराए जाएंगे।