पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से मिल सकती है राहत, सीएम ने आज शाम को बुलाई बैठक

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से मिल सकती है राहत, सीएम ने आज शाम को बुलाई बैठक

(रणभेरी): आम आदमी पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबा हुआ है अब वही पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से जनता बेहाल है। हर दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के कीमतों से जनता को थोड़ी राहत मिल सकती है। मुख्यमंत्री योगी की सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत देने वाली है। सीएम गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे होने सरकारी आवास पर एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में पेट्रोल-डीजल पेट्रोल पर प्रदेश में लगने वाले वैट को लेकर चर्चा हो सकती है।

बैठक में वैट को कम करते हुए आम आदमी को पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों में राहत देने का भी फैसला हो सकता है। इस समय प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए से अधिक हैं। जबकि डीजल भी शतक लगाने के करीब है। माना जा रहा चुनावी साल होने की वजह से योगी सरकार वैट की दरों में कटौती का फैसला करते हुए प्रदेशवासियों को कुछ राहत दे सकती है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए महंगाई की मार से बचाने का यह प्रयास है।