श्वेता सिंह 12वीं और अंशिका यादव 10 वीं में बनीं टॉपर
गोरखपुर । यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है। गोरखपुर की दसवीं की छात्रा अंशिका यादव ने जिले में टॉप करने के साथ प्रदेश में भी 8वां स्थान हासिल किया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश ने शनिवार को दोपहर दो बजे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। गोरखपुर से हाई स्कूल में आईसी रामपुरवा, खजनी की अंशिका यादव ने 97.17 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में आठवां तो जिले में पहला स्थान हासिल किया। इंटर में एसपीएसएनएस इंटर कॉलेज की श्वेता सिंह ने 97 प्रतिशत अंक के साथ जिले में टॉप किया। हाई स्कूल में दूसरे स्थान पर 96.50 प्रतिशत के साथ शबनम मेमोरियल इंटर कॉलेज, बड़हलगंज के रामपाल यादव और तीसरे स्थान पर 96.33 प्रतिशत अंक के साथ आदर्श इंटर कॉलेज, हाटा बाजार की आदिति गौर ने जगह बनाई। इंटर में दूसरे स्थान पर 96.20 प्रतिशत के साथ कमला सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज, सहजनवा की अनामिका और तीसरे पर 95.60 प्रतिशत अंक के साथ एमपी गर्ल्स इंटर कॉलेज की गोल्डी सिंह रहीं। बोर्ड ने शुक्रवार को ही पत्र जारी कर परिणाम की जानकारी दी थी। इसके बाद से ही विद्यार्थियों में रिजल्ट को लेकर बेचैनी बढ़ गई थी। परिणाम आने के बाद घर और स्कूल में जश्न का दौर शुरू हो गया।.इसके अलावा 12वीं के टॉप 10 में देवरिया की पल्लवी खरवार ने 6वां स्थान हासिल किया है।