आधी रात में बार खोलने का दबाव डाल रहे थे दबंग, मना करने पर कर्मचारी को पीटा

 आधी रात में बार खोलने का दबाव डाल रहे थे दबंग, मना करने पर कर्मचारी को पीटा

वाराणसी (रणभेरी सं.)। वाराणसी जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि सिगरा थाने के सामने स्थित एक बार के कर्मचारी को दबंगों ने पीट दिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उधर, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है।  बताया जा रहा है कि सिगरा थाने के सामने स्थित बार में रविवार की आधी रात में दबंग युवक पहुंचे और बार खोलने के लिए जबरदस्ती करने लगे। इस पर कर्मचारी द्वारा बार न खोलने की बात कही गई तो दबंगों की नाराजगी बढ़ गई। इस दौरान उन्होंने कर्मचारी की पिटाई कर दी।