'चिरंजीवी हनुमान' की रिलीज डेट का एलान, जानें कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक?, AI जनरेटेड फिल्म

'चिरंजीवी हनुमान' की रिलीज डेट का एलान, जानें कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक?, AI जनरेटेड फिल्म

(रणभेरी): फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान-द एटरनल' रिलीज को तैयार है। यह फिल्म इसलिए भी खास है कि यह देश की पहली एआई जेनरेटिड फिल्म है। आज मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। यह फिल्म साल 2026 में हनुमान जयंती के अवसर पर दस्तक देगी।

मेकर्स ने दिखाई पहली झलक

अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क मिलकर बजरंगबली की कहानी को पर्दे पर लेकर आ रहे हैं और वह भी एआई तकनीक के माध्यम से। मेकर्स ने आज फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। पोस्टर के साथ मेकर्स ने लिखा है, 'फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान-द इटरनल' की कालजयी कहानी को सिनेमाघरों में पेश करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। 

अगले साल हनुमान जयंती पर होगी रिलीज

यह अपनी तरह की पहली फिल्म है, जो मेड-इन-एआई और मेड-इन-इंडिया अवतार में है। अपनी संस्कृति और विरासत समृद्ध इस फिल्म को हम साल 2026 में हनुमान जयंती के अवसर पर रिलीज करने जा रहे हैं'।

50 इंजीनियर्स की टीम कर रही फिल्म पर काम

जैसा कि फिल्म के नाम से स्पष्ट है यह फिल्म भगवान हनुमान पर आधारित है। यह रामायण जैसे महाकाव्य और भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 50 से ज्यादा इंजीनियर्स की टीम मिलकर बना रही है। इंजीयिर्स की टीम सांस्कृतिक विद्वानों और साहित्यकारों की मदद से इसकी स्क्रिप्ट और कहानी को असली रूप देने में जुटी है। फिल्म की रिलीज डेट के एलान के साथ ही दर्शकों ने खुशी जताई है। कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं कि नई तकनीक के सहारे बनी इस फिल्म को देखने का अनुभव काफी दिलचस्प होगा