अभ्युदय की निःशुल्क कोचिंग के लिए 20 अक्टूबर तक होगा रजिस्ट्रेशन, नवम्बर से शुरू होगी तैयारी

अभ्युदय की निःशुल्क कोचिंग के लिए 20 अक्टूबर तक होगा रजिस्ट्रेशन, नवम्बर से शुरू होगी तैयारी

वाराणसी (रणभेरी):  उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं खासकर IAS और PCS (सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा) में बेहतर चयन के लिए निःशुल्क कोचिंग रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है।। जिसमें NEET, JEE, NDA, CDS की तैयारी के लिए भी छात्र आवेदन कर सकते है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कंप्टीशन की तैयारी से लेकर सेलेक्शन तक की पढ़ाई का जिम्मा अभ्युदय कोचिंग ही संभालेगी। 20 अक्टूबर तक तक अभ्युदय कोचिंग की वेबसाइट www.abhyuday.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि नि:शुल्क कोचिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 अक्टूबर से शुरू हो गया है। वहीं अक्टूबर के अंत तक एंट्रेंस और नवंबर तक इसकी क्लासेज शुरू कर दी जाएंगी।

समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक के. एल गुप्ता ने बताया कि इन सब कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एक एंट्रेंस टेस्ट होगा। जिसके बाद ही सेलेक्शन शुरू होगा। JEE कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 21 अक्टूबर, NEET की 22 अक्टूबर, NDA व CDS की परीक्षा 25 अक्टूबर को होगी। वहीं, IAS-PCS प्री एग्जाम बैच के लिए एंट्रेंस टेस्ट 26 अक्टूबर को होगा। सभी परीक्षाएं दोपहर के 2:00 बजे से 3:00 बजे तक कराई जाएंगी। इसका रिजल्ट 29 अक्टूबर को वेबसाइट पर आ जाएगा। वहीं, इसमें जो-जो सफल होंगे, उन्हें इस कोचिंग का छात्र माना जाएगा। के. एल गुप्ता ने कहा कि कोचिंग के पहले सत्र की शुरूआत 15 नवंबर तक हो जाएगी।