बलिया के राजीव रघुवंशी बने देश के नए DCGI, गांव में खुशियों का माहौल
(रणभेरी): बलिया में दोकटी थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी और भारतीय फार्माकोपिया आयोग के सचिव-सह-वैज्ञानिक निदेशक डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी को भारत का नया ड्रग कंट्रोलर जनरल (DCGI) नियुक्त कर दिया गया है। जिसे लेकर गांव में खुशियों का माहौल है। वहीं इस पद को पाने से जिले का मान भी बढ़ा है। बता दें कि इनके नाम से 250 से ज्यादा पेटेंट दवाएं भी हैं।
दोकटी थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी राजीव सिंह रघुवंशी देश के नए ड्रग कंट्रोलर जनरल के पद पर बुधवार को नियुक्त किये गए है। इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। उनके सगे भाई रोहित सिंह के अनुसार गुरुवार को उन्होंने अपना पदभार भी संभाल लिया है। जैसे ही यह सूचना उनके परिजनों को मिली,उनके पैतृक आवास पर बधाई देने के लिए तांता लग गया। लोगों ने खुशियां मनाई और मिठाई बांटी। राजीव सिंह भारतीय फार्माकोपिया आयोग के सचिव-सह-वैज्ञानिक पद पर कार्यरत थे। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पिछले महीने डीसीजीआई के पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी। इसको संज्ञान लेकर मंत्री मंडल समिति ने आदेश पारित किया। वो म डॉ. वीजी सोमानी का स्थान लेंगे। उनका कार्यकाल 15 फरवरी को खत्म हो गया था। डीसीजीआई केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) का प्रमुख पद होता है, जो देश भर में गुणवत्तापूर्ण दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होता है। इसके पास नई दवाओं को मंजूरी देने और क्लीनिकल ट्रायल को विनियमित करने का भी अधिकार होता है।