गाजीपुर में गूगल मैप की गलती से हादसा, दो लाख की सब्जी बर्बाद, दो घायल

गाजीपुर में गूगल मैप की गलती से हादसा, दो लाख की सब्जी बर्बाद, दो घायल

(रणभेरी): अंजान रास्तों पर सफर करने के लिए लोग अक्सर गूगल मैप का सहारा लेते हैं. वहीं कई बार गूगल मैप में गलती की वजह से बड़े हादसे भी हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गूगल मैप की लोकेशन गड़बड़ी के चलते सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गाजीपुर जा रहा पिकअप चालक दुल्लहपुर बाजार के पास बंद रेलवे फाटक से पिकअप लेकर टकरा गया। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक समेत दो लोगों को मामूली चोट आई। साथ ही करीब दो लाख की सब्जी का भी नुकसान हो गया।

पिकअप के फाटक के नजदीक पहुंचने पर चालक को रास्ता बंद दिखाई दिया। इसके बाद चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन गीली सड़क के कारण पिकअप फिसलती हुई सीधे लोहे के हाइट गेज से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

हादसे में चालक संजय चौहान और खलासी सन्नी को मामूली चोटें आईं। घायलों को स्थानीय लोग पास के अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। वहीं, वाहन में लदा बैगन, गोभी, लौकी, मिर्च, पालक समेत करीब दो लाख रुपये की ताजी सब्जियां सड़क पर बिखर कर कुचल गईं।