दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
वाराणसी (रणभेरी)। नेहरू युवा केन्द्र वाराणसी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा आयोजित खंडस्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हरिहर महादेव इंटर कॉलेज खेल मैदान देवचंदपुर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत के युवा मंडलों एवं अन्य युवाओं ने बढ़कर प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर समाजसेवी प्रमुख व अधिवक्ता अश्वनी तिवारी ने किया व कहा कि खेल मानसिक स्वास्थ्य के लिए उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक स्वास्थ्य के लिए होता है।
इस मौके पर सदस्य क्षेत्र पंचायत नागेश्वर सिंह ने कहा कि ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर वे अपनी प्रतिभा को नए आयाम दे सकते हैं। प्रतियोगिता में 400 मी बालिका दौड़ में स्वाती ने प्रथम, द्वितीय ने काजल व तृतीय स्थान पर शीतल सिंह ने प्राप्त किया कबड्डी प्रतियोगिता में करमपुर की टीम प्रथम एवं बेलवा टीम द्वितीय रही। वहीं 400मी॰ बालक वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान तनिष्क, द्वितीय संस्कार व तृतीय स्थान समर्थ प्रताप सिंह ने प्राप्त किया। इसी प्रकार ऊंची कूद में आदर्श सिंह प्रथम, दूसरा स्थान तनिष्क,व तृतीय स्थान गोलू सिंह ने प्राप्त किया । बालिका वर्ग में 1600 मीटर दौड़ में दीक्षा प्रथम, श्वेता सिंह द्वितीय, व नेहा तृतीय स्थान पर रही । जबकि बालक वर्ग में 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आदर्श, द्वितीय स्थान शुभम व तनिष्क प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
इस कार्यक्रम के संचालन में प्रमुख रूप से बिजेश्वर सिंह यूथ क्लब अध्यक्ष/ श्री आत्मा टेंडर्स की भूमिका रही।