विद्यापीठ में ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने का प्रस्ताव खारिज
वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीए, बीकॉम, बीएससी सहित अन्य (स्नातक स्तर) पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं परंपरागत तरीके से ही होंगी। ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने का प्रस्ताव परीक्षा समिति ने खारिज कर दिया है। ऐसे में अब अनिवार्य सहगामी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं ही ओएमआर शीट पर होंगी। कुलपति प्रो आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम खंड में अब वर्ष में दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया। वहीं परीक्षा की अवधि को लेकर सहमति नहीं बन सकी।
समिति ने शासन की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा का समय निर्धारित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे होने पर परीक्षार्थियों को चार में दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा। वहीं तीन घंटे की परीक्षा होने पर परीक्षार्थियों को आठ में से चार दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा। दोनों समयावधि में अति लघु उत्तरीय व लघु उत्तरीय प्रश्न भी पूछे जाएंगे। बैठक में कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय, सहायक कुलसचिव हरीशचंद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।